Saturday 20 April 2013

बिटिया रानी

माँ की होती प्यारी बिटिया रानी,
पिता की प्राण प्यारी बिटिया रानी,
भैया की होती दुलारी बिटिया रानी,
बहना संग झूमे दुलारी बिटिया रानी।

नन्हें कदमो संग करती अठखेली,
तोतली भाषा मे कहती दादा दादा,
दादी की होती लाड़ली गुड़िया रानी,
बुआ भतीजी करतीं केलि अलबेली।

मन मोहती मोहिनी हो जाती किशोरी,
अब दुनिया मे चैन कहाँ जग भया बैरी ,
फूँक फूँक कर रखना कदम लाडो मेरी,
माँ कहती दिन रैन, ले जाती हो तुम चैन। 

आई जवानी रग रग से राग टपकता,
मदमाते नैना रूप मनोहर मन मे बसता,
देख देख बैरी जमाना आहे भरता ,
जीना, चलना मुश्किल बेगाना करता।

जीवन पूरा जिये खुशियाँ भी वो,
भर झोली पाये कोई न दुःख वो,
कभी उठाए, बस बैरी जमाना जीने दे,
मुक्त प्रसन्न और पंख उसे फैलाने दे। 

 नूतन मेरी तेरी  इसकी उसकी सबकी,
बिटिया रानी ये प्यारी  बिटिया रानी॥ 

  

15 comments:

  1. सुन्दर रचना | बिटिया रानी सबकी प्यारी |

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद , तुषार जी , आपका भी लेख पढ़ा बहुत ही बढ़िया है ।

      Delete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    बिटिया की महिमा अनन्त है।
    साझा करने के लिए आभार...!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद, शास्त्री जी ।

      Delete
  3. Replies
    1. धन्यवाद ,आपकी रचनाए भी अच्छी है ।

      Delete

  4. विचारपूर्ण भावुक
    सुंदर सार्थक रचना
    उत्कृष्ट प्रस्तुति

    आग्रह है मेरे ब्लॉग में भी सम्मलित हों

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन रचना है,पर बेटी की आज क्या हालत कर दी है इन दरिंदो ने

    ReplyDelete
  6. sundar rachna........nazar lag gayi hai betiton ko

    ReplyDelete
  7. मन मोहती मोहिनी हो जाती किशोरी,
    अब दुनिया मे चैन कहाँ जग भया बैरी ,
    फूँक फूँक कर रखना कदम लाडो मेरी,
    माँ कहती दिन रैन, ले जाती हो तुम चैन।
    कविता बहुत सुंदर और सटीक है…...सचमुच इस ५ साल की गुड़िया जिसका दिल्ली में बलात्कार हुआ ,क्या दोष था उसका ...उसके परिवार के दिल पे क्या गुज़र रही होगी ...खासकर उसकी माँ के. ..
    http://boseaparna.blogspot.in/

    ReplyDelete
  8. आप सबका बहुत आभार ।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete