Thursday, 11 April 2013

समझ न पाती



वो नन्ही नन्ही सी गोल मटोल,
आंखे इधर उधर निहारती ,
कुछ तलाशती सी लगती ,
न पा सकने की स्थिति,
समझ न पाती .............

कुछ कुछ कहना चाहती ,
पर कह न पाती,
शून्य मे निहारती सी लगती,
न कह पा सकने की स्थिति,
 समझ न पाती............

खुशी से टिमटिमाती,
दुःख से टपकती,
डर से सहमती वो,
भाषा को पढ़ पाने की स्थिति,
समझ न पाती ................  

प्यार दुलार अच्छे से,
पढ़ जाती और ,
सब कुछ वह मौन आँखों से ,
कह लेने की स्थिति ,
समझ न पाती...............

वो दादी की गाय की,
छोटी सी बछिया ..................... अन्नपूर्णा बाजपेई

6 comments:

  1. bahut achi kavita hain

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    नवराम्वत्सर और नवसम्वतसर-२०७० की हार्दिक शुभकामनाएँ...!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    नवरात्रों और नवसम्वतसर-२०७० की हार्दिक शुभकामनाएँ...!

    ReplyDelete
  4. सच है जानवर भी प्यार की भाषा जानते हैं ....

    ReplyDelete
  5. sach hai...pyar ki bhasha sab samajh jate hain.....bhav purn rachna

    ReplyDelete
  6. बहुत प्‍यारी रचना

    ReplyDelete