Friday 5 April 2013

फूल और नारी !

फूल भी कभी कहेंगे क्या? उफ !!!!
तोड़ो मरोड़ो फेकों ये,
बिखर कर भी मुस्कराएंगे ,
तन्हा तन्हा धराशायी फूल भी
कभी कहेगे क्या उफ !!!

जीवन इनका मुस्कुराना,
खिलना हँसना और मिट जाना ,
खिलते मिटते फूल भी ,
कभी कहेंगे क्या उफ !!!!

अपने अधरों की लाली ,
देकर भी हैं मुसकाते फूल,
काँटों मे खिलकर भी हैं,
जगाते कोमल स्पर्श का अहसास,
क्या फूल भी रोते हैं ,
शायद हाँ, पर हम देख न पाते ,
ऐ फूल ! तू कुछ कुछ है
नारी के जैसा ,
"नूतन" दोनों की व्यथा एक,
क्या दोनों कभी कहेंगे उफ!!!!!!

7 comments:

  1. Bahut achi kavita hain.............

    ReplyDelete
  2. फूल और नारी की व्यथा के संग-संग नारी द्वारा किए गये शोषण के शिकार पुरुषों की व्यथा पर भी कोई कविता आप बनाएँ और हम उसे फिर से आपके ब्लॉग पर उसे पढ़ने आएँ...

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन रचना,आभार.

    ReplyDelete
  4. नारी बिखर कर मुसकुराती नहीं ..... व्यथा को पी जाती है ....

    ReplyDelete
  5. वाह
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete

  6. गहन अनुभूतियों को सहजता से
    व्यक्त किया है आपने अपनी रचना में
    सार्थक रचना
    बधाई

    आग्रह है मेरे ब्लॉग jyoti-khare.blogspotin
    में भी सम्मलित हों ख़ुशी होगी

    ReplyDelete