Thursday, 3 October 2013

स्वच्छ गगन



स्वच्छ गगन
---------------

स्वच्छ गगन मे
सुवर्ण सी धूप
भोर की किरण ने
आ जगाया ।
अर्ध उन्मीलित नेत्र
उनींदा  मानस
आलस्य पूरित
यह तन मन
पंछियों ने राग सुनाया ।
कामिनी सी कमनीय
सौंदर्य की प्रतिमा
नैसर्गिक छटा
फैली चहुं ओर
मुसकाते सुमन
झूमते  तरुवर
नव जोश जगाया ।
हुआ प्रफुल्लित ये मन
तोड़ कर मंथर बंधन
मानो  रोली कुमकुम
आ छिड़काया ।............. अन्नपूर्णा बाजपेई

6 comments:

  1. क्या बात .... पढ़ कर मन खुश हो गया .. बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. आ0 मीना जी आपका हार्दिक आभार ।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना की ये चन्द पंक्तियाँ.........
    स्वच्छ गगन मे
    सुवर्ण सी धूप
    भोर की किरण ने
    आ जगाया ।
    शनिवार 05/10/2013 को
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
    को आलोकित करेगी.... आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    लिंक में आपका स्वागत है ..........धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आदरणीया अवश्य , आपका हार्दिक आभार ।

      Delete
  3. आदरणीय आपका हार्दिक आभार , अवश्य आपके इस ब्लॉग पर अपनी प्रविष्टि देख कर मुझे भी बेहद हर्ष होगा । सादर ।

    ReplyDelete
  4. सुन्दर रचना

    ReplyDelete